What is Algorithm (एल्‍गोरिथम क्या है )

What is Algorithm (एल्‍गोरिथम क्या है )

इस पोस्ट में हम जानेगे की एल्‍गोरिथम क्या है?

Algorithm( एल्‍गोरिथम)

कम्‍प्‍यूटर द्वारा किसी कार्य को  करने तथा वांछित परिणाम प्राप्‍त करने के लिए पूरी process को छोटे-छोटे Instructions में बांटा जाता है। इन Instructions को सही क्रम में क्रियान्वित कर वांछित परिणाम प्राप्त किया जा सकता है।एल्‍गोरिथम किसी वांछित परिणाम को प्राप्त करने के लिए बनायी गई चरणबद्ध प्रक्रिया (Step-by-step process) है। यह किसी प्रोग्राम के निर्माण में आवश्यक लॉजिक है जो समस्या के समाधान के लिए सीढी का निर्माण करता है । इस प्रकार, एल्‍गोरिथम छोटे-छोटे Instructions का group है जिसे निर्धारित Sequence में लिखे जाने पर result प्राप्त किया  किया जा सकता है। एक ही कार्य को करने के कईं,एल्‍गोरिथम हो सकते हैं । प्रोग्रामर को प्रोग्राम लिखने से पहले सर्वाधिक उपयुक्त  एल्‍गोरिथम का चुनाव करना पड़ता है।

Comments

Popular posts from this blog

पर्यावरण प्रदूषण I ENVIRONMENTAL POLUTION

रेन वाटर हार्वेस्टिंग (Rainwater harvesting)

ध्वनि प्रदूषण (Sound pollution)